पटना:राजधानी पटना में साइबर ठगी के मामला लगातार सामने आ रहो है. ठग अब जालसाजी के तरीके भी बदल रहे हैं. साइबर ठग कभी बैंक अधिकारी बनकर भोली भाली जनता को ठगी का शिकार बना रहे हैं, तो कभी क्रेता और विक्रेता बनकर लोगों का एकाउंट खाली कर दे रहे हैं. इन दिनों जालसाज ठगी के लिए एक नये तरीके के रुप में क्यूआर कोड का प्रयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Cyber Fraud In Patna: दानापुर में साइबर अपराधियों ने सैनिक से ठगे 92,699.. महिला से 64 हजार की ठगी
दानापुर में साइबर ठगी: राजधानी के दानापुर थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर अपराधियों ने थाना क्षेत्र के ऊर्जा नगर निवासी सुनील कुमार के खाते से 51 हजार 500 रूपये की ठगी कर ली. इस संबंध में सुनील कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात साइबर ठगों के विरूद्ध लिखित शिकायत की है.
यूपीआई की मदद से 51 हजार की ठगी: पीड़ित ने बताया कि मेरे फोन पर कॉल आया और कहा कि यूटयूब सेंटर से बोला रहा हूं. उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने पुत्री के साथ विडियो होने के नाम पर धमकी देकर गुगल पे और फोन पे के माध्यम से 51 हजार 500 रूपये ठगी कर लिया गया. पीड़ित ने बताया कि विशाल नाम से यूपीआई आईडी बना हुआ है. जिसमें गुगल पे से 30 हजार और फोन पे से 21 हजार 500 रूपये की ठगी की गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पूरे मामले को लेकर दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने कहा कि साइबर ठगी का मामला सामने आया है. मामले की छानबीन की जा रही है. गौरतलब है कि पटना में साइबर ठगी का मामला दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी साइबर ठगी का मामला थम नहीं रहा है.