दानापुर:राजधानी पटना के दानापुर में साइबर क्राइमका मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. साइबर ठगों ने पूर्व सैनिक के पेंशन खाते से एक लाख 27 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित बुद्धदेव कुमार थाने में मामला दर्ज कराने गया. जहां पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया. पुलिस ने पीड़ित को बताया कि मामला साइबर अपराध से जुड़ा हुआ है. इसलिए साइबर थाने में ही मामला दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दानापुर में साइबर बदमाशों ने खाते उड़ाए 1 लाख 8 हजार, थाने में मामला दर्ज
साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाये रुपये:घटना के संबंध में ताराचक्र निवासी व पूर्व सैनिक बुद्धदेव कुमार ने बताया कि पेंशन खाते से एक लाख 27 हजार रुपये की निकासी हुई है. साइबर बदमाशों ने आठ बार में फ्रेजर रोड स्थित एटीएम से ट्रांजेक्शन कर निकासी की. उन्होंने बताया कि बैंक में एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है. मंगलवार को स्थानीय थाना में लिखित शिकायत करने गये तो एसआई संजीव कुमार सिंह व मुंशी ने लिखित शिकायत लेने से इंकार कर दिया और साइबर क्राइम थाना में जाने की नसीहत दी.
पटना में साइबर ठगी:वहीं पूर्व सैनिक बुद्धदेव ने बताया कि एसबीआई बैंक में पेंशन खाता है. सभी लेनदेन पासबुक से ही होता है. उसके बाद भी साइबर अपराधियों ने पैसे उड़ा लिये. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ है. साइबर क्राइम का मामला दर्ज कर छानबीन की जाएगी. बहरहाल मामला दर्ज नहीं होने से पूर्व सैनिक परेशान है. बता दें कि हाल के दिनों में पटना में साइबर अपराध का काफी मामला सामने आया है. शिकायत के बाद भी साइबर अपराधियों पर पुलिस शिकंजा नहीं कस पा रही है.