पटना: बिहार की राजधानी पटना में साइबर अपराध का मामला सामने आया है. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने बैंक और एटीएम की रूटीन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा. उसके पास से पांच लाख कैश और कई बैंकों के लगभग 30 एटीएम कार्ड के साथ कई मोबाइल बरामद हुए. पकड़ा गया साइबर अपराधी कई राज्यों में अपना गैंग चलता है और अलग-अलग तरीके से लोगों की गाढ़ी कमाई को साइबर ठगी के माध्यम से अपने अकाउंट में ले लेता है.
3% कमीशन पर लोगों के अकाउंट का करता था इस्तेमाल : पत्रकार नगर थाना की पुलिस ने जिस साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, वह लोगों के मेहनत की कमाई उड़ा कर अकाउंट में डलवाया करता था. वहीं लोगों को 3% के कमीशन पर रखकर एटीएम से पटना समेत अन्य राज्यों से पैसे की निकासी करवाता था. पुलिस ने एटीएम के बाहर संदिग्ध स्थिति में देखे जाने के बाद साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. मामले को लेकर एएसपी सदर स्वीटी सेहरावत ने पुष्टि की.
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी : स्वीटी सेहरावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. वह पटना में पढ़ाई करने के नाम पर किराए का कमरा लेकर पांच माह से रह रहा था. यहां वह फर्जी कागजात के आधार पर बैंक में अकाउंट खुलवाकर एटीएम से पैसे की निकासी कर लेता है. उसने देश के कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैला रखा था और लड़कों को भेज कर अन्य राज्यों से कॉल सेंटर के माध्यम से कॉल करवा कर लोगों के मेहनत की कमाई को साइबर ठगी के माध्यम से फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर करवाता था.