बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पुलिस ने साइबर ठग को मोतिहारी से दबोचा, पैसे को अपने अकाउंट में मंगवाता था

Patna Cyber Crime: बिहार में साइबर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. पटना पुलिस ने साइबर ठग सूरज साहू को पूर्वी चंपारण से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके पास से इंडियन बैंक के चार विभिन्न खाता जो अलग-अलग नाम पर थे. इसमें साइबर फ्रॉड के पैसे मंगाए जाते थे. पढ़ें पूरी खबर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 11:00 PM IST

पटना पुलिस ने मोतिहारी से साइबर ठग को किया गिरफ्तार
पटना पुलिस ने मोतिहारी से साइबर ठग को किया गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना में साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां एक बड़े साइबर ठगसूरज साहू को पूर्वी चंपारण से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके पास से इंडियन बैंक के चार विभिन्न खाता जो अलग-अलग नाम पर थे. इसमें साइबर फ्रॉड के पैसे मंगाए जाते थे.दिसंबर के आखिरी सप्ताह में खुलवाए गए कुल 6 बैंक खातों में मात्र दो सप्ताह की अवधि में करीब 25 लाख रुपए की साइबर ठगी की राशि ट्रांजैक्शन के साक्ष्य साइबर पुलिस के द्वारा पाए गए हैं.

साइबर ठग गिरफ्तार:10 जनवरी को पीड़ित के द्वारा थाने में कंप्लेन दर्ज कराये गये थे. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया और साइबर थाने में पदस्थापित इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसमें सब इंस्पेक्टर जुगनू कुमार और सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र मंडल के साथ छापेमारी शुरू की गई. इस जांच के क्रम में पूर्वी चंपारण से सूरज साहू को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से विभिन्न खाते के पासबुक और एटीएम बरामद किए गए.

अलग-अलग अकाउंट में मंगाता था पैसा:बता दें कि पटना साइबर थाने की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार सूरज साहू साइबर ठाकुर के ठगी के पैसे को इन विभिन्न अकाउंट में मंगवाया करता था. उसके बाद साइबर ठगी की पैसे को आपस में बांट लिया करता था और यह भोले भाले लोगों को बहला फुसलाकर कर पैसे की लालच देकर अकाउंट खुलवाया करता था. साइबर ठगी के पैसे को इसी खाते में मंगवाया करता था.

रोज 20 से 25 कंप्लेन थाने में हो रहे दर्ज: राजधानी पटना के अगर साइबर थाने में रोजाना 20 से 25 कंप्लेंट दर्ज किए जाते हैं. साइबर ठगी को रोकने के लिए साइबर थाने की पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए सूरज साहू को थाना आदापुर जिला पूर्वी चंपारण से गिरफ्तार किया गया है. वहीं साइबर थाने की पुलिस ने बताया है कि "मामले की पूरी जांच की जा रही है और इसमें संलिप्त उन लोगों की भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास में जुटी है." वहीं लगातार साइबर पुलिस के द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है.

ये भी पढ़ें

Bihar Cyber Crime : साइबर सेंटर पर कॉल अटेंड करने के मामले में बिहार नंबर वन, हर घंटे हो रही 100 ठगी

Bihar Cyber Crime: छाता बेचने के नाम पर हो रही साइबर ठगी, सेकेंडों में अकाउंट हो जा रहा खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details