पटना: बिहार में अपराधी बैखोफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. अपराधियों के मन से कानून का डर पूरी तरह खत्म हो गया है. ऐसा एक मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है. जहां बैखोफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है.
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती:मिली जानकारी के अनुसार, पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज पुरानी चौकी स्थित बाबू भूप सिंह लेन के पास बाइक सवार अपराधियों ने बीती रात एक युवक को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है. युवक की पहचान 24 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई, जो केदारनाथ मठ का रहने वाला है. फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक सोनू को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है.
सभी पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस:वहीं, मामले को लेकर थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि सभी पहलुओं को पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल घायल सोनू के परिजनों को फोन कर सूचना दे दी गई है. इधर, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर घायल सोनू की मां बताया कि हमें पुलिस द्वारा पता चला की सोनू को गोली मार दिया गया है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
"पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. हमारी टीम ने उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही उसके परिजनों को फोन कर इसकी सूचना दे दी है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी." - अभिजीत कुमार, थाना प्रभारी
इसे भी पढ़े- Watch : देखिए किस तरह पटना में छात्रा को सरेआम मारी गोली, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे