पटना:बिहार के पटना में पशु तस्करी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई में पशु लोड ट्रक को जब्त किया गया. इसके साथ ही तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई पशु क्रूरता विभाग के इंस्पेक्टर अयाज आलम ने पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र में बिहटा-सरमेरा मार्ग में बुधवार की रात की है.
यह भी पढ़ेंःBihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव, दारोगा के चेहरे में मारी गोली, इलाज के दौरान पटना में मौत
तीन तस्कर गिरफ्तारः गिरफ्तार तस्करों में एक चालक भी है, जिसकी पहचान बक्सर जिला निवासी लक्ष्मण यादव जबकि और दो अन्य सहयोगी की पहचान मो. शहजाद हुसैन और भोला अंसारी के रूप में हुई है. बता दें कि इन दिनों प्रदेश में पशु तस्करों के खिलाफ प्रशासन के दौरान लगातार कार्रवाई की जारी है. बीते दिनों जिस तरह से बिहार के समस्तीपुर में पशु तस्करों के द्वारा थानाध्यक्ष की गोली मार कर हत्या कर दी गई, इसके बाद से पुलिस सख्त हो गई है.
कोलकाता में सप्लाई करने थी तैयारीः कार्रवाई को लेकर पशु क्रूरता विभाग दानापुर अनुमंडल के इंस्पेक्टर अयाज आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बिहटा-सरमेरा मार्ग होते हुए ट्रक में मवेशी को कोलकाता ले जाया जा रहा है. स्थानीय बिहटा पुलिस की सहयोग से झारखंड नंबर ट्रक को सरमेरा पथ से जब्त किया गया. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है.
बिहटा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ. अनू कुमारी ने बताया की बिहटा सरमेरा पथ से पशु क्रूरता विभाग के अधिकारियों के द्वारा मवेशी से लदा एक ट्रक जब्त किया गया है. पुलिस ने तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार तीनों तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है. तमाम मवेशियों को गोशाला में भेजने की तैयारी में पुलिस की टीम लग गई है.
"गुप्त सूचना मिली थी, इसी के आधार पर कार्रवाई की गई है. मवेशी लोड ट्रक के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है. मवेशी को गोशाला भेजने की तैयारी की जा रही है."-डॉ. अनू कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी