बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Couple Beaten In Jamui: दबंगों ने कुल्हाड़ी से मारकर महिला का सिर फोड़ा, बचाने के लिए आये पति को भी कूटा - Bullies injured couple

जमुई में धान के खेत में मवेशियों को चराने से रोका तो दबंगों का नागवार गुजरी. दबंगों ने महिला को कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया. अपनी पत्नी को लहूलुहान देख जब उसका पति बचाने के लिए पहुंचा तो दबंगों ने लाठी-डंडों से मार कर अधमरा कर दिया. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर....

जमुई में दंपति को पीटा
जमुई में दंपति को पीटा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 4:07 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां खेत में फसल चर रहे मवेशियों को रोका तो दबंगों ने महिला को कुल्हाड़ी मारकर जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं जब महिला को बचाने गए उसके पति को भी दबंगों ने लाठी डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया. जिसमें पति-पत्नी दोनों घायल हो गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. दोनों घायलों को इलाज के लिए झाझा रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना झाझा थाना अंतर्गत कुसौना गांव की है.

जमुई में दंपति को दबंगों ने पीटा:घायल दंपति की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के बैजला पंचायत अंतर्गत कुसौना गांव निवासी 50 वर्षीय दर्शन यादव और उसकी 45 वर्षीय पत्नी सुमा देवी के रूप में हुई है.जानकारी के अनुसार दर्शन यादव के खेत में लगे धान के फसल में उसके दबंग पड़ोसी उमेश यादव का मवेशी फसल को नुकसान पहुंचा रहा था. लगभग एक कट्ठा जमीन पर लगे धान की फसल को नुकसान कर दिया. जब इसका विरोध सुमा देवी ने किया तो दबंग पड़ोसी उमेश यादव, इंद्रदेव यादव व संजय यादव ने उसके साथ मारपीट करने लगे.

खेत में मवेशी चरने के विवाद पर मारपीट: इस दौरान उमेश यादव ने कुल्हाड़ी से सुमा देवी के सिर पर हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गई. वहीं मारपीट होता देख जब दर्शन यादव अपनी पत्नी को बचाने पहुंचा तो सभी दबंगों ने उसके साथ भी लाठी ठंडा से मारपीट करने लगे. दोनों घायल को इलाज के लिए परिजनों द्वारा झाझा रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां सुमा देवी की हालत गंभीर होने पर उसे शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी है.

"मारपीट की जानकारी मिली है. अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन दिये जाने के बाद पूरे मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."- राजेश शरण, झाझा थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details