बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: संपती विवाद में भाई ने भाई को मार डाला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - Bihar Crime

बिहार के पटना में भाई ने भाई की हत्या कर दी. इस घटना के बाद से आरोपी भाई मौके से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शुक्रवार की देर शाम लाठी से पीट दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 10:21 PM IST

पटनाःबिहार के पटना में दो भाईयों के बीच हिंसक झड़प में घायल एक भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान बालेश्वर चौधरी के रूप में हुई है. शनिवार को मौत के बाद परिजन शव लेकर अपने गांव चले आए. आरोपित भाई की खोजबीन शुरू कर दी गई है. परिजनों के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःGaya Crime : कार्बाइन और रायफल बरामद, हथियार सप्लायर गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार

गांव के लोगों ने आरोपी को भगायाः घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक के परिजनों के आक्रोश को देखते हुये गांव के कुछ अन्य लोगों ने आरोपित भाई को पूरे परिवार के साथ सुरक्षित बाहर निकाल दिया. इससे परिजन और आक्रोशित हो गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार ने उचित कारवाई का भरोसा दिला परिजनों को शांत कराया और शव थाने ले आए. शनिवार की देर शाम तक पुलिस शव को पोस्‍टमार्टम के लिये पटना भेजने की प्रक्रिया में जुटी थी.

शुक्रवार को हुई थी मारपीटः जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थलपुरा गांव के बालेश्वर चौधरी व उनके छोटे भाई रंजेश चौधरी के बीच करीब पांच वर्षों से संपति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. इनदिनों में दोनों के बीच कई बार मारपीट भी हो चुकी है. बताया जाता है कि पिछले वर्ष बालेश्वर चौधरी की पत्नी को भी रंजेश चौधरी ने पीटकर जख्मी कर दिया था. मुखिया दोनों के बीच पंचायती की थी, बावजूद दोनों के बीच कटुता बनी रही.

इलाज के दौरान मौतः बीती शाम रंजेश ने मारपीट के दौरान डंडा से बालेश्वर चौधरी के सिर पर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाद में बालेश्वर चौधरी को परिजन उपचार के लिये लेकर पटना पीएमसीएच ले गये, जहां शनिवार की देर शाम उसकी मौत हो गयी. इधर, पुलिस ने बताया कि शव बरामद कर थाना लाया गया है.

"दोनों भाईयों में मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें एक घायल हो गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-संजय कुमार, मसौढ़ी थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details