बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शरजील इमाम की तलाश में पटना पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम - दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की एक टीम बिहार पहुंची

सोमवार को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की एक टीम बिहार पहुंची. पटना के सब्जी बाग इलाके सहित कई जगह पर उन्होंने आरोपी की तलाश में छापेमारी की है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 27, 2020, 9:06 PM IST

पटना/नई दिल्ली:देशद्रोह के आरोप में वांछित चल रहे जेएनयू छात्र शरजील इमाम की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम बिहार पहुंच गई है. सोमवार को बिहार के कुछ इलाकों में क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी भी की है, लेकिन अभी वो उनके हाथ नहीं लगा है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ ही अरुणाचल पुलिस को भी उसकी तलाश है. उन्होंने भी शरजील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रखी है.

जानकारी के अनुसार हाल ही में जेएनयू के छात्र शरजील का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह भारत से असम को काटकर अलग करने की बात कह रहा है. इस वीडियो को लेकर जहां अरुणाचल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया, तो वहीं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी मामला दर्ज किया है. इसमें देशद्रोह और दंगा भड़काने के लिए बयान देने की धाराएं लगाई गई हैं. यह वीडियो दिसंबर महीने का बताया जा रहा है. पुलिस इस वीडियो को बनाने वाले के बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

एफआईआर दर्ज होते ही हुआ फरार
पुलिस सूत्रों का कहना है कि देशद्रोह का मामला दर्ज होने के बाद से ही शरजील फरार हो गया है. वह लगातार पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा है. कई राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. इसी क्रम में सोमवार को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की एक टीम बिहार पहुंची. पटना के सब्जी बाग इलाके सहित कई जगह पर उन्होंने आरोपी की तलाश में छापेमारी की है. उसकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ले रही है.

ये भी पढ़ें: शरजील इमाम की धर-पकड़ के लिए पटना में छापेमारी, फकरुद्दीन प्लाजा पहुंची पुलिस

पटना में ही मौजूद है पुलिस टीम
क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शरजील पर बेहद ही गंभीर आरोप हैं, जिसके चलते उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. क्राइम ब्रांच की एक टीम बिहार में लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही है. उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही उसे गिरफ्तार करने में कामयाब रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details