पटना:पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के छात्र फिर से बमबाजी की घटना से दहशत के साए में जीने को मजबूर है. गुरुवार से हो रही घटनाओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने काफी सख्ती दिखाई है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद 24 घंटे के भीतर पटना कॉलेज के तीन हॉस्टलों को खाली करने का आदेश दिया गया है. बमबाजी, फायरिंग और मारपीट की घटनाओं से कैंपस में दहशत का माहौल है.
Patna News: पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी मामले में 3 हॉस्टल होंगे खाली, छात्रावास नए आवंटन और रिन्यूअल भी बंद - ईटीवी भारत न्यूज
पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टल में मारपीट और बमबाजी के बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन हॉस्टलों के प्रति सख्त एक्शन लिया है. प्रशासन ने पटना विश्वविद्यालय के तीन हॉस्टलों को खाली कराने के आदेश जारी किया है. घायल छात्रों ने पुलिस को अपने बयान बताया है की बीएमसी के प्रोफेसर गुटबाजी करते है और इसी के कारण ये विवाद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..
ये भी पढ़ें : Patna Crime: पटना कॉलेज कैंपस में स्टूडेंट मीट के दौरान बमबाजी, दो छात्र घायल
पटना विवि के तीन हॉस्टलों को खाली करने का आदेश :बीते 13 जुलाई को पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राज पथ स्थित पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टल के दो छात्र गुटों इकबाल और जैक्सन हॉस्टल के छात्रों के बीच पटना यूनिवर्सिटी के पटना कॉलेज कैंपस में बमबाजी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें मिंटो हॉस्टल के छात्र भी शामिल थे. जिसमें दो छात्र घायल हुए. पीएमसीएच में घायल छात्रों का इलाज कराया जा रहा है. बहरहाल, पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टलों को खाली कराने के साथ, हॉस्टलों के नए आवंटन और रिन्यूअल के काम पर भी रोक लगा दी गई है.
पटना विश्वविद्यालय के कॉलेज में बमबाजी:घायल छात्रों ने पुलिस को अपने बयान बताया है की बीएमसी के प्रोफेसर गुटबाजी करते हैं और इसी के कारण ये विवाद हुआ है. दरअसल, बमबाजी और गोलीबारी की इस घटना के बाद पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने पटना कॉलेज के सभी हॉस्टलों को खाली कराने के आदेश दिए हैं. मिली जानकारी के अनुसार इकबाल, मिंटो और जैक्सन हॉस्टल को 24 घंटे में खाली कराने का आदेश जारी हुआ है. इसके साथ ही पटना कॉलेज प्रशासन को 17 जुलाई तक रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंपने का निर्देश दिया है.