पटना:बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित संपहाउस के बड़े नाले से एक युवक का शव बरामद किया गया है. यह शव स्थानीय थाना की पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बताया है कि मृत युवक हरे रंग का शर्ट और ब्लू रंग का जींस पहने हुए है. उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने डूबने के कारण युवक की मौत की आशंका जताई है.
इसे भी पढ़े- मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पोखर में डूबने से किशोर की मौत, मचा कोहराम
नाले में उपलाता मिला युवक का शव:घटना को लेकर दरोगा रामायण प्रसाद ने बताया कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित संप हाउस के नाला में स्थानीय लोगों ने एक शव को उपलाता देखा. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को नाला से निकलवाकर पहचान कराने में जुट गई है. फिलहाल युवक कौन है-कहां का है, इसकी मौत नाला में गिरकर हुई है या फिर किसी ने इसकी हत्या कर दिया है इसकी जांच पुलिस कर रही है.
"संप हाउस के नाला से एक युवक का शव मिला है. शव को स्थानीय लोगों ने उपलाता देख हमे सूचन दी थी, जिसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस ने श को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है." - रामायण प्रसाद, दरोगा, अगमकुआं थाना.
लोगों में डर का माहौल:इधर, घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों में डर का माहौल है. एक तरफ कुछ स्थानीय लोग युवक की हत्या की आशंका जता रहे है, तो वहीं दूसरे ओर पुलिस युवक की डूबने से मौत की बात कह रही है. फिलहाल जांच के बाद हुई पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.