बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: चोरी की गई बाइक का आया ई-चालान, CCTV की मदद से पकड़ा गया शातिर अपराधी - पटना में बाइक चोर

पटना में बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चौक-चौराहों पर ई-चलान काटने के लिए लगाए गए कैमरों ने इस बाइक चोर की पोल खोल दी है. चोर एक शख्स की बाइक की चारी कर फरार हो गया था, जिसे अब पुलिस ने बरामद कर लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में बाइक चोरी
पटना में बाइक चोरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 2:51 PM IST

पटना में बाइक चोर पर पुलिस का बयान.

पटना: राजधानी पटना में यातायात नियम का पालन करने के लिए चौक चौराहों पर कैमरे लगाए गए हैं. जो कैमरा अब अपराध नियंत्रण में भी पुलिस का सहयोग कर रहा है. पिछले दिनों 3 अगस्त को राकेश रोशन मिश्रा की बाइक चोरी हो गई थी. जिसकी शिकायत उन्होंने पटना कोतवाली थाने में दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस लगातार मामले की जांच में लगी हुई थी.

पढ़ें-Patna News: दानापुर में बेखौफ चोरों ने बंद फ्लैट को बनाया निशाना, ताला काटकर उड़ाए लाखों के जेवरात

बाइक के चलान ने खोली चोर की पोल: इसी कड़ी में चोरी की गई बाइक का ऑनलाइन चालान राकेश के मोबाइल पर पहुंचा और उसका लोकेशन पटना के कांति फैक्ट्री रोड का आया. बिना हेलमेट का चालान पाकर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली थाना अध्यक्ष को दी. जिसमें बिना हेलमेट के घूम रहे किसी लड़के की फोटो सहित चालान शख्स के मोबाइल पर पहुंच गया.

पकड़ा गया शातिर चोर: पुलिस ने मामले की जांच करते हुए जीतू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जिस पर पटना के विभिन्न स्थानों में कई लूट छिनतई और गृहभेदन और बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं. इसे पटना के कई थानों की पुलिस विभिन्न मामलों में ढूंढ रही थी. आखिरकार कैमरे की मदद से कोतवाली थाने की पुलिस ने इसे कांती फैक्ट्री रोड से चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया.

लगातार हो रही बाइक की चोरी: बता दें कि राजधानी पटना में आए दिन बाइक चोरी की घटना सामने आ रही है. इसी कड़ी में राकेश मिश्रा की बाइक भी कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी हो गई थी. जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने पटना के कोतवाली थाने में दर्ज कराई. जिसके एक महीना बीत जाने के बाद उनके मोबाइल पर अचानक यातायात नियम का उल्लंघन करने के मामले में एक मैसेज पहुंचा. जिसमें बिना हेलमेट के बाइक चलाने को लेकर 1000 रुपये का ई चालान का मैसेज आया.

पीड़ित ने पुलिस को किया अलर्ट: पड़ीत ने मैसेज पढ़ने के बाद इसकी सूचना कोतवाली थाना अध्यक्ष को दी और कोतवाली थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू की. जिसमें देर रात जीतू कुमार को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय जीतू कुमार महात्मा गांधी नगर, कांटी फैक्ट्री रोड थाना अगम कुआं का रहने वाला है. यह पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि इसकी तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी.

"यह कई मामलों में फरार चल रहा था जिसे पुलिस कई दिनों से ढूंढ रही थी. हालिया दिनों में ही इसने कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है."-संजीत कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details