बिहार

bihar

ETV Bharat / state

90 लाख की ठगी और हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पटना में बंगाल पुलिस की कार्रवाई - पटना में ठगी और हत्या

Accused Arrested From Patna: पटना की दानापुर पुलिस के सहयोग से 90 लाख की ठगी और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. बंगाल पुलिस उसे अपने साथ लेकर कोलकाता चली गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2023, 7:57 AM IST

Updated : Dec 25, 2023, 8:16 AM IST

पटना: राजधानी पटना में ठगी और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दानापुर में पश्चिम बंगाल के आसनसोल पुलिस ने 90 लाख की ठगी के मामले में दानापुर पुलिस के सहयोग से आरके पूरम से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी विनोद कुमार सिंह आरके पूरम में किराये के मकान में रहता था. वह औरंगाबाद का मूल निवासी है और झारखंड में भी उसका मकान है. आसनसोल थाना कांड 302/23 के मामले में आरोपी विनोद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

एमबीबीएस में सेटिंग का था मुख्य सरगना:आसनसोल पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार विनोद कुमार सिंह एमबीबीएस में सेटिंग का मुख्य सरगना है. एमबीबीएस परीक्षा में सेटिंग करता था. इसी मामले में आसनसोल थाना में मामला दर्ज कराया गया था. वहीं दानापुर पुलिस के सहयोग से बीती रात आरकेपूरम में छापेमारी कर आरोपी विनोद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

"दानापुर पुलिस के सहयोग से बीती रात छापेमारी की गई, इस दौरान एमबीबीएस के सेटिंग का मुख्य सरगाना विनोद कुमार सिंह पकड़ा गया है. उसे न्यायायिक हिरासत में पेश करने के बाद बंगाल ले जाया जा रहा है."-आसनसोल पुलिस

आरोपी को अपने साथ ले गई बंगाल पुलिस:थानाध्यक्ष ने बताया कि "आसनसोल पुलिस आरोपी विनोद कुमार सिंह को कोर्ट से ट्रांजिम रिमांड पर लेकर अपने साथ ले गई है. बंगाल पुलिस ठगी करने वाले और हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिये दानापुर थाना पहुंची थी." वहीं दानापुर पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के आरकेपुरम में छापेमारी कर आरोपी विनोद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. जिसके बाद दानापुर थाने में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर न्यायायिक हिरासत में पेश कर आगे की कार्रवाई के लिए बंगाल पुलिस ट्रांजिम रिमांड पर अपने साथ ले गई.

पढ़ें-Patna Crime News: 14 वर्षों से था फरार अपराधी को पुलिस ने दबोचा, पटना पुलिस चला रही विशेष अभियान

Last Updated : Dec 25, 2023, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details