बिहटा में वार्ड पार्षद के बेटे पर फायरिंग पटना:बिहार में अपराध का ग्राफ इन दिनों इस कदर बढ़ चुका है कि आए दिन अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है. अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह से समाप्त हो गया है. एक बार फिर बैखोफ बदमाशों ने बिहटा नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 के वार्ड पार्षद पूनम देवी के पुत्र और वार्ड प्रतिनिधि निखिल कुमार के ऊपर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःFiring In Patna: पालीगंज में अपराधियों ने युवक के पेट में मारी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर
वार्ड पार्षद के बेटे को मारी गोलीः जानाकरी के मुताबिक घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब निखिल कुमार अपनी दुकान बंद कर देर रात घर लौटे रहे थे. वहीं घर के पास पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. हालांकि इस घटना में निखिल कुमार बाल-बाल बच गए. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल से एक जिंदा गोली और एक गोली खोखा को भी बरामद किया है. फिलहाल अपराधी की पहचान के लिए आस-पास के लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस कर रही है.
घर लौटने के दौरान हुआ हादसाःवहीं, इस संबंध में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि निखिल कुमार ने बताया कि कल रात जब वो बाजार से दुकान बंद कर घर लौटे, तब घर के दरवाजे के बगल के परित जमीन में शौच करने गए. इसी दौरान पहले से घात लगाए दो लोग अचानक आए और पिस्टल निकाल गोली चलाने लगे. एक फायरिंग अपराधी के द्वारा किया गया, जिसमे मैं बाल-बाल बच गया. जब दूसरी फायरिंग की गई तो पिस्टल में गोली फंस गई और मैने उसे पकड़ लिया, लेकिन उसने पिस्टल के बट से मार कर मुझे घायल कर दिया और दोनों अपराधी फरार हो गए.
"रात को बाजार से दुकान बंद कर घर लौटे थे, शौच के लिए बाहर निकले थे उसी समय दो लोगों ने पिस्टल से गोलीबारी की. एक गोली चली तो मैं बच गया और दूसरी गोली चली ही नहीं. फिर उनलोगों ने मुझे पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. पता नहीं चला कौन लोग थे"- निखिल कुमार, वार्ड पार्षद के पुत्र
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है, हालांकि घटना के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है इधर जानकारी मिलने के बाद बिहटा नगर परिषद के अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, उपाध्यक्ष दीपिका सिंह और तमाम वार्ड पार्षद ने आवास पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि बिहटा नगर परिषद के वार्ड पार्षद पूनम देवी के बेटे के ऊपर फायरिंग की सूचना मिली सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां से एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया है.
"वार्ड पार्षद पूनम देवी के बेटे के ऊपर फायरिंग की सूचना मिली थी, मौक पर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है. आस-पास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा. किसी को छोड़ा नहीं जाएगा"- डॉ. अनु कुमारी, बिहटा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी