पटना फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज पटना : बिहार की राजधानी पटना में अपराधी कितना बेखौफ हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिनदहाड़े लोगों पर गोलियां बरसायी जाती है. लगता है अपराधियों के दिल से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. इसका सबूत सीसीटीवी पेश कर रहा है.
ये भी पढ़ें - BJP Leader Shot in Patna : पटना में दिनदहाड़े बीजेपी नेता को मारी गोली, घात लगाकर बैठे थे बदमाश.. हालत गंभीर
पटना में फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज : कहते हैं कैमरा का लेंस कभी झूठ नहीं बोलता, उसी कैमरे में जो तस्वीर कैद हुई है, वो तस्दीक करती है कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. ये तस्वीर दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी इलाके से सामने आयी है. सुबह 10 बजकर 24 मिनट हो रहे हैं. सड़क पर हलचल है. तभी दो बाइक पर सवार अपराधी एक कार को रुकवाते हैं. फिर दनादन फायरिंग करते हैं. 9mm पिस्टल से गोलीबारी होती है.
बीजेपी नेता निलेश मुखिया पर फायरिंग : ये गोलियां पूर्व मुखिया और बीजेपी नेता नीलेश मुखिया को मारी गयी. किस तरह से फियारिंग हुई और दहशत फैली तस्वीरों में सब कैद है. जब अपराधी वहां से भाग निकलते तो आनन-फानन में पुलिस भी पहुंची. पांच खोखे भी बरामद हुए. तीन-तीन थानों की पुलिस जांच कर रही है. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर खुद मौके पर पहुंचकर जांच करते नजर आ रहे हैं. हालांकि अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
गोलीबारी से लोगों में दहशत : इधर, घायल बीजेपी नेता नीलेश मुखिया को पहले कुर्जी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. उसके बाद के लिए रूबन में भर्ती किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों के दिल में दहशत फैल गयी. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब राजधानी का यह हाल है फिर दूर-दराज के जिलों और ग्रामीण इलाकों की सुध लेने वाला कौन है?