पटना : बिहार की राजधानी पटना में आए दिन हत्या की घटना सामने आ रही है. बेखौफ अपराधी खुलेआम पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दे रहे हैं. इनदिनों राजधानी में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इससे न सिर्फ पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी है, बल्कि आम लोगों में भी आक्रोश पनपता जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को पटना सिटी के आलमनगर थाना क्षेत्र में एक बालू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में गुस्सा : राजधानी पटना में अपराधियों के बढ़े मनोबल और हर दिन घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. बालू व्यवसायी प्रभात कुमार की सुबह-सुबह गोली मारकर हत्या के बाद लोगों ने जमकर पुलिस प्रसासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने अशोक राजपथ को घंटों जाम कर दिया और जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों ने प्रभात के शव को सड़क पर रखकर आगजनी भी की. साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.