बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime : बहनोई के सिर में दो गोली मारकर की थी हत्या, बहन के अंतरजातीय विवाह से नाराज था भाई - accused has been arrested

पटना के मसौढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Patna) मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपनी बहन के अंतरजातीय विवाह से नाराज था. इसी बात से आक्रोशित होकर जीजा की हत्या कर दी.

Youth Shot Death
पटना के मसौढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 7:05 PM IST

पटना : बिहार में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस लगातार एक्टिव नजर आ रही है. ताजा मामला पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां युवक की गोली मारकर हत्या मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़े- मसौढ़ी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बहन ने अंतरजातीय विवाह किया: मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने पूछताछ के दौरान अपने गुनाहों को कबूल किया है. आरोपी ऋत्विक ने बताया कि उसकी बहन ने जहानाबाद के रहने वाले अरुण कुमार से अंतरजातीय विवाह किया था. इस बात से वह नाराज रहता था. कई बार उसने अपनी बहन को रिश्ता तोड़ने की भी बात कही. बहन द्वारा इनकार करने पर उसने अरुण को रास्ते से हटाने का फैसला किया.

बहनोई के सिर में मारी गोली: ऋत्विक ने बताया कि घटना के दिन अरुण और वह स्कोर्पियो पर सवार होकर बिहटा से जहानाबाद लौट रहे थे. रास्ते में ऋत्विक ने अपने बहनोई अरुण के सिर में दो गोली मारी. जिससे अरुण की मौत हो गई. घटना के बाद ऋत्विक फरार हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबुल किया है.

बांका में भी अंतरजातीय विवाह को लेकर मारपीट: गौरतलब हो कि बिहार में अंतरजातीय विवाह करने पर समाज के लोग उसे अपराध की तरह देखते हैं. आए दिन अंतरजातीय विवाह को लेकर विवाद मारपीट की घटना घटती रहती है. कुछ दिन पहले बांका से भी एक मामला सामने आया था. जहां बांका में दंपति से मारपीट की घटना घटी थी. शंभुगज के एक युवक द्वारा दो साल पूर्व अंतरजातीय विवाह करने के बाद दो बच्चों के साथ घर वापस आने पर परिजनों ने मारपीट की गई थी. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details