बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एकतरफा प्यार की सनक में सिरफिरे आशिक ने छात्रा को ठोका, एक साल से कर रहा था परेशान - Crazy lover arrested in Patna

Crazy Lover Arrested In Patna: पटना में हत्यारा सनकी आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह छात्रा को एक साल से परेशान कर रहा था. पुलिस ने हत्या के महज 36 घंटे के अंदर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना के मसौढ़ी में छात्रा की हत्या
पटना के मसौढ़ी में छात्रा की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 7:13 PM IST

पटना के मसौढ़ी में छात्रा की हत्या का खुलासा

पटना: पटना के मसौढ़ी में कोचिंग जाने के दौरान सनकी आशिक ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें मुख्य आरोपी फंटूश का भाई भी शामिल था. सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने बताया के पुलिस ने 36 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया है. सनकी आशिक फंटूश ने एकतरफा प्यार में इस घटना को अंजाम दिया है. छात्रा को लगभग 1 साल से परेशान कर रहा था. लड़की से जब बात नहीं बनी तो सरेराह उसे ठोक दिया.

पटना में सनकी आशिक गिरफ्तार:11 दिसंबर को राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मनी चक मोड़ के पास छात्र कोचिंग जा रही थी. तभी सनकी आशिक फंटूश कुमार ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. सिटी एसपी ने बताया है कि लड़की उससे बात नहीं करना चाहती थी. इससे नाराज फंटूश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्लानिंग की और कोचिंग जा रही छात्रा को मौत के घाट उतार दिया. मृत छात्रा की मां और पिता ने फंटूश कुमार एवं चार अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. मसौढ़ी थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी और महज 36 घंटे में चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

दोस्त ने फंटूश को हथियार उपलब्ध कराया था:सिटी एसपी ने बताया कि सनकी आशिक निवास कुमार उर्फ फंटूश कुमार, प्रिंस कुमार, रंजीत कुमार एवं मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. सभी धनरूआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. प्रिंस कुमार के द्वारा ही सनकी आशिक फंटूश को हथियार उपलब्ध कराया गया था. इन अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, एक जिंदा गोली और एक धोखा के साथ 17,000 नगद दो मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल बरामद किए गए.

"गिरफ्तार सनकी आशिक फंटूश से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह एक तरफा प्यार में इस घटना को अंजाम दिया है. वह साल भर से इस छात्रा को परेशान कर रहा था. जब बात नहीं बनी तो इसने छात्रा को मौत के घाट उतार दिया. काफी तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस घटना के 36 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया गया है. इसमें संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है."-संदीप कुमार सिंह, सिटी एसपी, पटना

ये भी पढ़ें

Watch : देखिए किस तरह पटना में छात्रा को सरेआम मारी गोली, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

पटना में मृत छात्रा के परिजनों से मिले अरुण कुमार, बोले- 'नीतीश जंगलराज के साथ चला रहे हैं सरकार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details