पटना:राजधानी पटना में पुलिस ने अपराधियों की मंशा पर पानी फेर दिया. मसौढ़ी पुलिस ने लूट की योजना बनाते 1 महिला समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुआ है. पूरे मामले की जानकारी मसौढ़ी एएसपी शुभम आर्य ने दी.
लूट की योजना बनाते अपराधी गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि ये सभी घूम-घूमकर अपराध की घटना को अंजाम देते थे. इस बार भी ये लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई. जिसके बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही सभी को गिरफ्तार कर लिया.
अपराधियों के पास से हथियार बरामद:पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 देसी कट्टा, 21 कारतूस बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी अपराधी यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले हैं, सभी एक महीने पूर्व ही मसौढ़ी आए थे और घूम-घूम कर अपराध की घटना को अंजाम देते थे.