पटना: बिहार में अवैध बालू खनन को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पटना पुलिस ने एक बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने अवैध बालू खनन में शामिल 40 नाव को जब्त कर लिया है. साथ ही 20 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस छापेमारी से आक्रोशित होकर कुछ असामाजिक तत्वों ने कई नावों में आग लगा दी. इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
बालू माफियाओं की कमर तोड़ने की कोशिश:बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद पथलौटिया बालू घाट पर वर्चस्व और अवैध खनन को लेकर आए दिन हत्या और गोलीबारी होते रहती है. लेकिन अब पुलिस प्रशासन भी इसके विरोध कार्रवाई करते दिख रही है. बालू माफियाओं की कमर तोड़ने में पुलिस की टीम लगी हुई है.
छापेमारी से आक्रोशित हुए तस्कर: मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा थाना की पुलिस और जिला प्रशासन की टीम द्वारा अमनाबाद और पथलौटिया के बालू घाट पर छापेमारी की गई. जहां पुलिस ने 40 नाव को जब्त किया है. इसके अलावा 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. हालांकि छापेमारी से आक्रोशित होकर कुछ असामाजिक तत्वों ने कई नावों में आग भी लगा दी. फिलहाल छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.