पटना में दिनदहाड़े 2 लाख की लूट पटना:राजधानी पटना में पुलिस को अपराधी लगातार चुनौती दे रहे हैं. इसी कड़ी में दिनदहाड़े गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास अपराधियों ने बुजुर्ग महिला से लूट की घटना तो अंजाम दिया गया है. जब महिला अपनी पोती के साथ रिक्शे से जा रही थी तभी अपराधियों ने महिला से 2 लाख की लूट की घटना की.
पढ़ें- Madhubani News: लूट की योजना बना रहे चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, 2 देसी कट्टा, 4 मैगजीन और 56 जिंदा कारतूस बरामद
पटना में दिनदहाड़े 2 लाख की लूट: पीड़ित महिला रिटायर्ड सरकारी स्कूल कर्मी शैरून निशा हैं. महिला ने बताया कि जब वह रिक्शे से घर लौट रही थी,तभी अपराधियों ने बाइक से उसका पीछा किया. दो बाइक सवार ने महिला के हाथ से बैग छीनने की कोशिश की. इसी कोशिश में महिला की पोती रिक्शे से गिर पड़ी. अपराधी मौके से बैग छीनकर भाग निकले.
बुजुर्ग महिला से लूटपाट: बता दें कि राजधानी में एक बार फिर अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. महिला बैंक से रुपये निकालकर घर वापस जा रही थी. इसी दौरान लूट की घटना को अंजाम दिया गया. शैरून निशा अपनी पोती के साथ रिक्शा से सुल्तानगंज अपने घर जा रही थी.
"मैं गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एसबीआई शाखा से दो लाख रूपए निकाल अपने बैग में रख घर जा रही थी. उसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. दो बाइक पर अपराधी थे. पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए."-पीड़िता
जांच में जुटी पुलिस:पीड़िता ने बताया कि अपराधियों ने बैंक से ही उसका पीछा करना शुरू कर दिया था. फिलहाल पीड़िता गांधी मैदान थाना मामले की शिकायत दर्ज करवाने पहुंची है. दरअसल दिन दहाड़े अपराधियों के इस दुस्साहस ने एक बार फिर पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली है. बताया जाता है कि अपराधियों में से एक ने हेलमेट लगा रखा था और दूसरा बिना हेलमेट के ही था.
"बाइक सवार अपराधियों के द्वारा 2 लाख की छिनतई की गई है. मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज ही निकलवाया जा रहा है."- अरुण कुमार, थानाध्यक्ष, गांधी मैदान