बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला आज, पटना के युवा क्रिकेटरों का उत्साह चरम पर, कहा- 'जीतेगा तो इंडिया'

India Vs Australia Final: वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज फाइनल का महा मुकाबला खेला जाना है. आज छठ महापर्व भी मनाया जा रहा है और इस बीच वर्ल्ड कप का आयोजन प्रशंसकों के उत्साह को और बढ़ा रहा है. वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का जो दबदबा इस बार देखने को मिला है उसको लेकर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक आशान्वित हैं कि वर्ल्ड कप भारत ही जीतेगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2023, 5:04 AM IST

Updated : Nov 19, 2023, 7:59 AM IST

पटना के युवा क्रिकेटरों का उत्साह.

पटना: आईसीसी वर्ल्ड कप का आज रविवार 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महा मुकाबला खेला जाएगा. भारत अबतक अजेय है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को लीग मैच के दौरान को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. भारत और दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलियाई टीम हारी थी. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की है. सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर हार का बदला लिया. अब वह भारत से फाइनल खेलने वाला है.

वर्ल्ड कप में आज भारत ही जीतेगा: शुरुआती हार के बाद आस्ट्रेलियाई टीम ने अपना दमखम दिखाया है और साबित किया कि आखिर क्यों पांच बार की विश्व कप विजेता टीम रही है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों को भारतीय टीम का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के तुलना में काफी भारी लग रहा है. पटना क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रही छोटी बच्ची लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि वर्ल्ड कप में आज भारत ही जीतेगा. विराट कोहली की बैटिंग देखने के लिए वह बेचैन है. विराट कोहली की बैटिंग और जसप्रीत बुमराह की बोलिंग उन्हें काफी अच्छा लगता है. उसका मानना है कि दोनों के आगे ऑस्ट्रेलिया टीम फीकी नजर आएगी.


रोहित शर्मा शानदार ओपनिंग दे रहे हैंः युवा क्रिकेटर आशीष ने कहा कि वर्ल्ड कप में अब तक भारतीय टीम सभी टीमों के तुलना में मजबूत दिखी है. इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने पास ला रही है. विराट कोहली शानदार फार्म में है. मोहम्मद शमी जिस प्रकार बॉलिंग कर रहे हैं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे ढेर हो जाएंगे. युवा क्रिकेटर श्रेयांश ने कहा कि पूरी भारतीय टीम फॉर्म में है. विराट कोहली शतक पर शतक बना रहे हैं. रोहित शर्मा शानदार ओपनिंग दे रहे हैं. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर जिस प्रकार छक्के मार रहे हैं देख कर काफी शानदार लग रहा है.

भारतीय टीम के आगे ऑस्ट्रेलिया टीम फीकी है: युवा क्रिकेटर उज्जवल कुमार ने कहा कि पूरी टीम लय में है. भारतीय टीम के आगे ऑस्ट्रेलिया टीम नहीं टिकेगी. भारतीय ओपनर अच्छा स्टार्ट दे रहे हैं और मिडिल ऑर्डर में रोहित शर्मा श्रेया शेयर केएल राहुल शानदार खेल दिखा रहे हैं. मोहम्मद शमी जिस फॉर्म में है, ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल होगा. युवा क्रिकेटर सागर कुमार ने कहा कि मैच भारत ही जीतेगा. मैच शुरू होने का इंतजार है और उन्हें रोहित शर्मा का बैटिंग देखकर काफी अच्छा लग रहा है. इसके अलावा भारतीय टीम के स्पिनर भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. रन नहीं दे रहे हैं और विकटें भी चटका रहे हैं.

400 रन का टारगेट सेट करे भारतः युवा क्रिकेटर शौर्य कुमार ने बताया कि क्रिकेट के इस महा मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. इस मैच में भारतीय टीम यदि टॉस जीतती है तो वह पहले बैटिंग कर कम से कम 400 का टारगेट सेट करे. सभी भारतीय बल्लेबाज शानदार फार्म में हैं. इसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने आएगी तो उन्हें विश्वास है कि भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं टिक पाएंगे. उन्हें पूरा विश्वास है कि वर्ल्ड कप इस बार भारत के पास आ रहा है क्योंकि इस बार की भारतीय टीम काफी मजबूत है. हर क्षेत्र में मजबूत है.

Last Updated : Nov 19, 2023, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details