बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नक्सल इलाके में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, विधायक रेखा देवी ने किया उद्घाटन - स्व.कौशल शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

नक्सल इलाके में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में विधायक रेखा पासवान ने कहा कि जिस तरह से पंचायत स्तरीय 'पंचायत भवन' निर्माण कराया जा रहा है. ठीक उसी तरह से पंचायत स्तरीय खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. जिसको लेकर विधानसभा में सवाल उठाएंगे.

पटना
नक्सल इलाके में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

By

Published : Feb 22, 2021, 2:14 PM IST

पटना: जिला किसान नेताके रूप में प्रसिद्ध कौशल शर्मा की याद में मसौढ़ी के भगवानगंज जैसे नक्सली क्षेत्र नदौना में स्व.कौशल शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जहां कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक रेखा देवी ने की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हर पंचायत में खेल का स्टेडियम बनना चाहिए. खेल सद्भाव ही एक ऐसा है जहां पर सारे समाज के लोग एकजुट होते हैं.

ये भी पढ़ें.. बिहार में 22 फरवरी से पुलिस सप्ताह, बाहर से बुलाए जाएंगे एक्सपर्ट

मसौढ़ी विधायक रेखा देवी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
कौशल शर्मा को सबसे पहले बिहार में किसान श्री का सम्मान मिला था. उन्हीं की याद में मसौढ़ी के भगवानगंज जैसे नक्सली क्षेत्र नदौना में स्व. कौशल शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मसौढ़ी विधायक रेखा देवी एवं पूर्व जिला परिषद एवं पैक्स अध्यक्ष सहजानंद शर्मा ने किया.

ये भी पढ़ें.. गोपालगंजः पुलिस सप्ताह के पहले दिन निकाली गई रन फॉर पीस रैली

मौके पर कई लोग मौजूद
विधायक रेखा देवी ने कहा कि खेल और संस्कृति ही पूरे समाज को जोड़ता है और उस समाज में किसी भी जाति रंगभेद नहीं होती है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहजानंद शर्मा, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, मुन्ना कुमार, गौरव कुमार, पंकज कुमार, टनटन कुमार, राकेश पंडित समेत हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details