बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः 25 जनवरी से दानवीर भामाशाह क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, 8 टीमें लेंगी हिस्सा - bihar news

दो शिफ्टों में चलने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी. जिसमें 4 लड़के और 4 लड़कियों की टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का फाइनल 27 जनवरी को खेला जाएगा. जिसमें विजेता टीम को प्रमाण पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Jan 24, 2020, 11:20 PM IST

पटनाःजिले में शनिवार से चार दिवसीय दानवीर भामाशाह क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. इसका आयोजन पटना सिटी मंगल तालाब के पास स्वर्गीय मनोज कमलिया स्टेडियम में किया जाएगा. इस तरह का ये पांचवा आयोजन है. इसमें बिहार के कई जिले से आए खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

'बच्चों की प्रतिभा आएगी सामने'
टूर्नामेंट के संयोजक कमल नोपानी ने बताया कि युवाओं को खेल और क्रिकेट के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इसके माध्यम से बच्चों की प्रतिभा खुलकर सामने आएगी. जो आगे चलकर बिहार का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

27 जनवरी को होगा फाइनल
कमल नेपानी ने बताया कि दो शिफ्टों में चलने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी. जिसमें 4 लड़के और 4 लड़कियों की टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का फाइनल 27 जनवरी को खेला जाएगा. जिसमें विजेता टीम को प्रमाण पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details