बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत से बिहार के प्रशंसक उत्साहित - fans of Patna are very happy with the victory of Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रनों से हरा कर जीत हासिल की है. भारत की इस जीत से पटना प्रशंसक काफी उत्साहित हैं.

Patna
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत से बिहार के प्रशंसक काफी उत्साहित

By

Published : Feb 16, 2021, 4:19 PM IST

पटना: भारत ने इंग्लैंड को 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में मंगलवार को 317 रनों से हराकर रनों के लिहाज से अपने टेस्ट इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी टेस्ट जीत हासिल की है. भारत की इस जीत से पटना प्रशंसक काफी उत्साहित हैं. प्रशंसक अश्विन की पारी की काफी सराहना कर रहे हैं और उम्मीद लगाए हुए हैं कि इसी प्रकार की परफॉर्मेंस टीम इंडिया अगले टेस्ट मैच में भी करेगी और टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करेगी.

पढ़े:INDvsENG : रनों के लिहाज से भारत को मिली पांचवीं सबसे बड़ी टेस्ट जीत

भारत की जीत से पटना के प्रशंसकों में काफी खुशी
पटना के युवक अभिषेक जयसवाल ने बताया कि वह टीम इंडिया की जीत से काफी खुश हैं और यह जीत काफी अहम है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि टीम इंडिया ने जिस प्रकार अच्छा प्रदर्शन किया है और चौथे दिन ही मैच को जीत लिया है इसी प्रकार आगे भी प्रदर्शन करेगी और निश्चित रूप से टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करेगी.

देखें रिपोर्ट.

रविचंद्र अश्विन बने टीम के अहम खिलाड़ी
वहीं, प्रशंसक कुंदन कुमार ने बताया कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस किया है और रविचंद्र अश्विन भारतीय टीम के एक अहम खिलाड़ी बन चुके हैं. टीम इंडिया की जीत से वह काफी खुश हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि इसी प्रदर्शन को अगले मैच में भी टीम इंडिया दोहराएगी.

पढ़े:ICC World Test Championship : इंग्लैंड को हरा भारत दूसरे स्थान पर पहुंचा, चौथे पर फिसली इंग्लिश टीम

भारत ने दी इंग्लैंड को मात
भारत ने इंग्लैंड को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मंगलवार को 317 रनों से हराकर रनों के लिहाज से अपने टेस्ट इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी टेस्ट जीत हासिल की. भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 482 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 पर ऑलआउट हो गई और उसे 317 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015-16 में दिल्ली में खेले गए टेस्ट मुकाबले में 337 रनों से हराया था जो रनों के लिहाज से टेस्ट इतिहास की उसकी सबसे बड़ी जीत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details