पटना:कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टी-20 क्रिकेट को पहली बार शामिल (womens cricket team in Commonwealth Games) किया गया है. पहली बार ही भारतीय क्रिकेट टीम ने एक मेडल पक्का कर लिया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है. रविवार की रात साढ़े 9 बजे भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम से मुकाबला होगा. गोल्ड के लिए होने वाली इस मुकाबले को लेकर बिहार में क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह चरम पर है.
ये भी पढ़ें-'विराट भैया की टीम में खेलना है'.. खपरैल घर के सामने बनाई पिच; जुनूनी पिता का जुनूनी बेटा
इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच देखने के लिए खिलाड़ी उत्साहित: जो खिलाड़ी क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हैं और जो बिहार महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं, सभी इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि भारतीय टीम आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराएगी और पिछले मुकाबले में जो गलती हुई थी, उससे सीख लेते हुए इस मुकाबले में और बेहतर प्रदर्शन करेगी. पटना के सभी क्रिकेट खिलाड़ी गोल्ड के लिए खेले जाने वाले फाइनल मैच को देखने के लिए बेताब हैं.
पटना के खिलाड़ियों में उत्साह: पटना के हार्डिंग पार्क स्थित सरदार पटेल क्रिकेट ग्राउंड में नेट प्रैक्टिस करने के बाद बिहार महिला क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिमझिम कुमारी ने बताया कि जिस प्रकार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन रहा है, उस प्रदर्शन को देखें तो आज ऑस्ट्रेलिया टीम को हराकर भारतीय टीम गोल्ड पर कब्जा करेगी. उन्होंने बताया कि स्मृति मंधाना जिस प्रकार की फॉर्म में है और शेफाली वर्मा के साथ जो ओपनिंग साझेदारी जिस प्रकार से चल रही है, इस हिसाब से आज उन्हें लगता है कि 170 रन स्कोर बोर्ड पर इंडियन टीम खड़ा करेगी.