बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: IND-NZ वर्ल्ड कप मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह - rohit sharma

आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमिफाइनल खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 3 बजे इग्लैंड के मैनचेस्टर में होगा. इंडिया की जीत को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 9, 2019, 1:56 PM IST

पटना: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 जारी है. टीम इंडिया ने लगातार अपनी अच्छी परफॉर्मेंस दी है. इसके साथ ही भारतवासियों की दुआएं भी टीम के साथ है. वर्ल्ड कप में इंडिया की जीत को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है. आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 3 बजे से इग्लैंड के मैनचेस्टर में होगा. भारत की जीत को लेकर देशभर में दुआएं की जा रही है.

वन-डे मैच में भारत बेहतर
क्रिकेट प्रशंसकों की बात करें तो उन्होंने भारत की जीत पहले ही सुनिश्चित कर दी है. क्रिकेट प्रेमियों के मुताबिक भारत आज न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश करेगा. हालांकि, मैच होने में अभी कुछ घंटे बाकी हैं. लेकिन, प्रशंसकों का कहना है कि भारत की जीत पक्की है. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि भारत में बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा और गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह ही काफी है. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया का प्रदर्शन ज्यादातर अच्छा रहा है. भारत एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड से बेहतर है. लेकिन, वर्ल्ड कप में हुए मुकाबलों में न्यूजीलैंड भारत से आगे है.

पेश है रिपोर्ट
क्रिकेट प्रेमियों को रोहित शर्मा से उम्मीदप्रशंसकों का कहना है कि अगर टीम इंडिया टॉस जीतती है तो उसे बल्लेबाजी करनी चाहिए. पहले बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड को 380 से अधिक रनों का लक्ष्य देना चाहिए. जिससे मुकाबला दिलचस्प हो सके. इतने रनों का लक्ष्य देने से विपक्षी टीम को चेजिंग करने में परेशानी होगी. वहीं, रोहित शर्मा से इस वर्ल्ड कप में 6ठे शतक उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details