पटना: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 जारी है. टीम इंडिया ने लगातार अपनी अच्छी परफॉर्मेंस दी है. इसके साथ ही भारतवासियों की दुआएं भी टीम के साथ है. वर्ल्ड कप में इंडिया की जीत को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है. आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 3 बजे से इग्लैंड के मैनचेस्टर में होगा. भारत की जीत को लेकर देशभर में दुआएं की जा रही है.
पटना: IND-NZ वर्ल्ड कप मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह - rohit sharma
आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमिफाइनल खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 3 बजे इग्लैंड के मैनचेस्टर में होगा. इंडिया की जीत को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है.
वन-डे मैच में भारत बेहतर
क्रिकेट प्रशंसकों की बात करें तो उन्होंने भारत की जीत पहले ही सुनिश्चित कर दी है. क्रिकेट प्रेमियों के मुताबिक भारत आज न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश करेगा. हालांकि, मैच होने में अभी कुछ घंटे बाकी हैं. लेकिन, प्रशंसकों का कहना है कि भारत की जीत पक्की है. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि भारत में बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा और गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह ही काफी है. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया का प्रदर्शन ज्यादातर अच्छा रहा है. भारत एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड से बेहतर है. लेकिन, वर्ल्ड कप में हुए मुकाबलों में न्यूजीलैंड भारत से आगे है.