पटना: कोविड के कहर से पूरी दुनिया में मौत का आंकड़ाहर दिन तेजी से बढ़ रहा है. कोविड के कहर ने लोगों पर इतना कहर बरपाया है कि अस्पताल में इलाज से लेकर मरने के बाद भी कतार ही कतार देखने को मिल रही है. पटनासिटी स्थित खाजेकलां शवदाहगृह में शव जलाने वाली मशीन खराब हो चुकी है. वहां शवों की लम्बी कतार लगी हुई है.
अधिकारी दिखे लापरवाह
शव जलाने वाली मशीन कई घंटे से खराब है. लेकिन जिम्मेदारों को इसकी कोई चिंता नहीं है. गौरतलब है कि मरने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और मशीन खराब पड़ी है. पटना नगर निगम के कर्मचारी की शिकायत के बावजूद अभी तक मशीन ठीक नहीं हो पायी है.