रक्षाबंधन पर ट्रेडिशनल राखी का क्रेज पटना : बिहार में रक्षाबंधन का पर्व 31 अगस्त को मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन को लेकर राखी का बाजार सज गया है. इसके बावजूद आज हाथ और क्रूश से बनाई गई पारंपरिक राखियों की काफी डिमांड रहती है. आज इन्हीं राखियों को बनाने वाली पटना के अनीसाबाद की रहने वाली विभा श्रीवास्तव से ईटीवी भारत ने बातचीत की और इन ट्रेडिशनल राखियों की खूबियों के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें :Rakshabandhan 2023 : कब है रक्षाबंधन..30 या 31 अगस्त, जानिए शुभ मुहूर्त
16 सालों से राखी बना रही है विभा : विभा काफी सालों से राखी बनाकर लोगों तक पहुंचा रही हैं. उनके ट्रेडिशनल राखी की काफी मांग रहती है. विभा श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने इस साल क्रोशिया आर्ट के जरिए राखी तैयार की है. वह पिछले 16 सालों से ऐसी राखी बनाती आई हैं. इसके साथ-साथ पर्व त्योहार के मौके पर महिलाओं के लिए गले का हार, कुंडल, चूड़ी और कई तरह की समान तैयार करती हैं.
"इस बार राखी के मौके पर लोगों के डिमांड के अनुसार भगवान गणेश की राखी और बच्चों के लिए मिक्की, टॉफी ,खरगोश, डॉल और बच्चों के लिए कई तरह की राखी तैयार की है. पटना के साथ-साथ दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु कोलकाता से अप्रैल महीने में ही ऑर्डर आ जाता है. इनलोगों को आर्डर को तैयार कर कोरियर से भेज देती हूं".- विभा श्रीवास्तव
कुरियर से भेजी गई राखियां : विभा ने बताया कि पटना के खादी मॉल बिहार म्यूजियम में इसको उपलब्ध कराई है जिनकी डिमांड खूब हो रही है. मेरे पास क्रोशिया से तैयार राखी ₹30 से लेकर 150 रुपए तक का है. एक राखी को तैयार करने में लगभग एक घंटा लगता है और अभी तक मेरा 2500 से ज्यादा राखी बिक गया है. आज भी कई लोग राखी के लिए पहुंच रही है. उन्होंने बताया कि हर साल नए-नए ट्रेडिशनल राखी तैयार करती हूं, जो लोगों को खूब पसंद आता है.
चॉकलेट, मिकी माउस वाली राखी की डिमांड : विभा ने इस बार साथ भाई भौजाई के लिए भी राखी तैयार की है. उन्होंने कहा कि विशेष डिजाइन की राखी ऑर्डर के अनुसार बनाकर भेज दी हूं. टेडी बेयर, चॉकलेट, मिकी माउस वाली राखी बहनों को खूब आकर्षित कर रहा है. इस लिए आज भी बना रहे हैं. क्योंकि कम दाम में लोगों ट्रेडिशनल राखी मिल रहा है. पर्यावरण के लिहाज से भी यह राखी फायदेमंद है. राखी के बाद लोग अपने घर में सजाने के लिए भी उपयोग में ला सकते हैं.