बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CPIML ने स्वास्थ्य उपकरणों की कालाबाजारी पर कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र

अस्पतालों में उपकरणों के कालाबाजारी के मुद्दे को लेकर सीपीआईएम ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. वहीं, सरकारी और निजी अस्पतालों में हो रहे उपकरणों की कालाबाजारी का उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

By

Published : May 21, 2021, 11:06 PM IST

CPIML Writes Letter To chief Secretary of bihar
CPIML Writes Letter To chief Secretary of bihar

पटना:भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए राज्य के विभिन्न अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों की हो रहे व्यापक कालाबाजारीपर नकेल कसने और मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.

ये भी पढे़ं-HC में जनहित याचिकाओं पर सुनवाई, कोर्ट ने बिहटा ESIC अस्पताल का मांगा पूरा ब्यौरा

पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि आए दिन ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें अस्पताल द्वारा विभिन्न मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी की जा रही है. मुजफ्फरपुर सदर अस्पतालमें उपकरणों की कालाबाजारी करने वाले मुख्य आरोपी स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्हें गिरफ्तार भी नहीं किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के ही लोग ऐसा करेंगे तो निजी अस्पताल में तो और बढ़ चढ़कर कालाबाजारी होगी.

विशेष ध्यान देने की अपील
इसलिए हमने बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सरकारी और निजी अस्पतालों में हो रहे उपकरणों की कालाबाजारी का उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. वहीं, इसमें संलिप्त लोगों पर नकेल कसने के लिए कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. सरकार को इस मुद्दे पर विशेष ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई भी करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details