पटना:तीनों कृषि कानून के खिलाफ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय ट्रैक्टर मार्च का आह्वान किया गया. इसका देश के अलग-अलग राज्यों में कई किसान संगठन और राजनीतिक दलों ने समर्थन किया. इसी कड़ी में राजधानी पटना सहित राज्यभर में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया.
भाकपा माले ने बिहार के सभी जिलों के साथ पटना के फुलवारी से लेकर चितकोहरा गोलंबर तक ट्रैक्टर मार्च निकाला. सैकड़ों की संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता ट्रैक्टर लेकर मार्च में शामिल हुए. इस मौके पर भाकपा माले के फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि किसानों के समर्थन में हमने ट्रैक्टर मार्च निकाला है. हमारी बस एक ही मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानून को जल्द से जल्द रद्द करें. अगर मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन जारी रहेगा और इसे और तेज किया गया.