बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कृषि कानून रद्द करने की मांग पर भाकपा माले का ट्रैक्टर मार्च, आंदोलन तेज करने की चेतावनी

राजधानी पटना सहित राज्यभर में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. इसका कई किसान संगठन और राजनीतिक दलों ने समर्थन किया. इस दौरान कृषि कानून को रद्द करने की मांग की गई.

CPIML Tractor March against farm law in patna
CPIML Tractor March against farm law in patna

By

Published : Jan 26, 2021, 3:37 PM IST

पटना:तीनों कृषि कानून के खिलाफ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय ट्रैक्टर मार्च का आह्वान किया गया. इसका देश के अलग-अलग राज्यों में कई किसान संगठन और राजनीतिक दलों ने समर्थन किया. इसी कड़ी में राजधानी पटना सहित राज्यभर में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया.

पटना में निकाला गया ट्रैक्टर मार्च

भाकपा माले ने बिहार के सभी जिलों के साथ पटना के फुलवारी से लेकर चितकोहरा गोलंबर तक ट्रैक्टर मार्च निकाला. सैकड़ों की संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता ट्रैक्टर लेकर मार्च में शामिल हुए. इस मौके पर भाकपा माले के फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि किसानों के समर्थन में हमने ट्रैक्टर मार्च निकाला है. हमारी बस एक ही मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानून को जल्द से जल्द रद्द करें. अगर मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन जारी रहेगा और इसे और तेज किया गया.

गोपाल रविदास, विधायक, भाकपा माले

ये भी पढ़ें- मसौढी में किसानों का ट्रैक्टर परेड, नए कृषि को वापस लेने की मांग

हजारों की संख्या में करेंगे दिल्ली कूच
इसके अलावा विधायक गोपाल रविदास ने बताया कि ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी पूरे बिहार में की गई थी. हालांकि इस ट्रैक्टर मार्च को सफल बनाया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जरूरत पड़ी तो हजारों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर दिल्ली कूच करेंगे. सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि सरकार किसानों से जल्द से जल्द वार्ता करें और तीनों कृषि कानून को रद्द करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details