बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बंद को लेकर पटना में मशाल जुलूस, माले विधायक ने बंद को सफल बनाने का किया आह्वान - RRB NTPC Student Bihar Bandh

RRB NTPC परीक्षा में धांधली को लेकर छात्रों में गुस्सा है. शुक्रवार 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. छात्रों के बंद को राजद समेत महागठबंधन के सभी दलों ने समर्थन देने का ऐलान किया है. वहीं पटना में मशाल जुलूस (Torch Procession In Patna) निकालकर बंद को सफल बनाने की अपील की गई. पढ़ें पूरी खबर..

Torch Procession In Patna
Torch Procession In Patna

By

Published : Jan 27, 2022, 7:47 PM IST

पटना: बिहार सहित देशभर में आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में गड़बड़ी (RRB NTPC Protest) का मुद्दा गरमाया हुआ है.छात्र संगठनों ने कल यानी 28 जनवरी को बिहार बंद (RRB NTPC Student Bihar Bandh) का आह्वान किया है. वहीं पटना के मसौढ़ी में गुरुवार शाम को मशाल जुलूस (CPIML torch procession in Patna for Bihar bandh) निकाला गया. इस दौरान भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास ने हाथों में मशाल लेकर सड़कों पर बंद का आह्वान किया.

पढ़ें- छात्र संगठनों का कल 'बिहार बंद', महागठबंधन और JAP का मिला साथ

एनटीपीसी आरआरबी के छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. उग्र छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन पर उतारू हैं. ऐसे में कल बिहार बंद का ऐलान किया है, जिसको लेकर पटना समेत मसौढ़ी में शाम को सभी छात्र संगठन के लोग हाथों में मशाल लेकर बंद का आह्वान करते दिखे. भाकपा माले के विधायक मसौढ़ी के कर्पूरी चौक से रेलवे स्टेशन तक सड़कों पर पैदल चलकर बंद के समर्थन में लोगों से आह्वान करते दिखे.

इन्हें भी पढ़ें-RRB NTPC RESULT: रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज फिर रोक दी है रेल की रफ्तार, बिहार शरीफ में रेलवे ट्रैक किया जाम

उन्होंने कहा कि, शुक्रवार को बिहार बंद को सभी मिलकर सफल बनाएं. एनटीपीसी आरआरबी परीक्षा परिणाम में धांधली के खिलाफ रेल मंत्री को इस्तीफा देनी चाहिए. साथ ही इससे संबंधित सभी पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग भी विधायक गोपाल रविदास ने की है.

इन्हें भी पढ़ें-Khan Sir News: FIR होते ही कोचिंग बंद कर फरार हुए पटना वाले खान सर, मोबाइल भी किया स्विच ऑफ

बता दें कि, आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ उठे आंदोलन को और गति देने के लिए छात्र संगठनों ने कल यानी 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है. इस बंद का पहले महागठबंधन ने समर्थन देने की बात कही है. अब जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी खुलकर छात्रों का समर्थन किया है. छात्र और शिक्षकों पर रेलवे के द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई है. AISA, AISF और NSUI समेत कई छात्र संगठनों ने बिहार बंद के आह्वान को समर्थन दिया है.

दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों की परीक्षा-2021 परिणाम 14-15 जनवरी को जारी किये गए थे. इन परीक्षाओं में 1 करोड़ 40 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे और नतीजे आने के बाद से ही छात्रों के बीच असंतोष का मुद्दा छाया हुआ है. इसके विरोध में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. ये विरोध बिहार और देश के कई अन्य हिस्सों में छात्रों द्वारा किया जा रहा है. मंगलवार को प्रदर्शनकारी छात्रों ने कई स्थानों पर रेल पटरियों पर धरना दिया, कई घण्टे तक रेलों को बाधित किया. हालांकि इस बीच रेल मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों को रेलवे की नौकरी पाने से जीवन भर के लिए बैन करने की चेतावनी भी दी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details