पटना: बिहार की राजधानी पटना में सीपीआईएमएल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (CPIML Press conference in Patna) करके बीजेपी पर हमला बोला है. सीपीआई के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बुलडोजर को बिहार में जबरदस्त झटका लगा है. आज भाजपा को प्रदेश में जो ताकत मिली है उसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं. आज नीतीश कुमार से वह मुलाकात करेंगे और दो बात नई सरकार से जरूर कहेंगे कि, नहीं सरकार एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाकर काम करें.
ये भी पढ़ें- बोले चिराग.. 2024 तक टूटेगा महागठबंधन, RJD नीतीश को धक्का देने को तैयार
नीतीश के कंधे पर रखकर बंदूक चला रही थी बीजेपी: सीपीआईएमएल के नेता ने बीजेपी को टारगेट पर लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो लंबे समय से नीतीश के कंधे पर बंदूक रखकर चला रही थी. महाराष्ट्र का बदला बिहार में लिया गया है. यह राष्ट्रीय राजनीति के लिए एक मॉडल बनेगा. नई सरकार से उम्मीद करते हैं कि जनता की आकांक्षाओं पर खरे होंगे.
'भाकपा माले सरकार में शामिल नहीं होगी': भाकपा माले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये घोषणा की है कि वो नीतीश सरकार को बाहर से समर्थन देगी. राज्य कार्यकारिणी की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि नीतीश सरकार को बाहर से समर्थन दिया जाएगा. भाकपा माले मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी. महागठबंधन में वह कल भी थे, आज भी हैं, और अब महागठबंधन में नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी भी आ गए हैं, सभी का स्वागत है.