पटना:भाकपा माले की पोलित ब्यूरो सदस्य सह महिला नेता कविता कृष्णन ने बताया कि हमारी पार्टी घोषणा पत्र तैयार कर रही है. इस बार घोषणा-पत्र हम लोगों के समस्याओं को सुनकर तैयार कर रहे हैं. हमारे जितने भी प्रत्याशी हैं, उनके पास किसानों, मजदूरों, छात्रों, नौजवानों और स्कीम वर्कर्स से संबंधित समस्याएं आ रही है. इसीलिए सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हम घोषणा पत्र तैयार कर रहे हैं.
सीपीआईएमएल का 15 अक्टूबर को जारी होगा मैनिफेस्टो, तैयारियों में जुटी पार्टी - पटना
भाकपा माले की ओर से घोषणा पत्र तैयार किया जा रहा है. ये घोषणा पत्र 15 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. इस घोषणा पत्र में जनता की समस्याओं को ध्यान में रखा जा रहा है.
CPIML preparing Manifesto For bihar assembly Election
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं. राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है. वहीं, भाकपा माले की ओर से भी स्टार प्रचारक बिहार चुनाव प्रचार में लग गए हैं.
15 अक्टूबर को जारी होगा घोषणा पत्र
कविता कृष्णन ने बताया कि उनकी पार्टी की ओर से 15 अक्टूबर को घोषणा पत्र जारी होगा. उनका मुख्य उद्देश जनता की समस्याओं का समाधान करना है. ताकि उन सभी को जल्द राहत मिल सके.