पटना:राजधानी में इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. वहीं, जिले के अस्पतालों में इन मरीजों के इलाज के लिए क्या व्यवस्था है ? इसकी जांच भाकपा माले की एक उच्च स्तरीय जांच टीम ने की. जांच टीम ने पीएमसीएच और एनएमसीएच का दौरा किया और यहां की वर्तमान स्थितियों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
जांच के दौरान भाकपा माले की टीम ने कोविड वार्ड में इलाज के तरीके, दवाईयां, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां अस्पताल अधीक्षक से ली. इस मौके पर भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने बताया कि एनएमसीएच और पीएमसीएच में अभी भी मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. यहां पर मरीज और उसके परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
अस्पताल अधीक्षक से जानकारी प्राप्त करती भाकपामाले की जांच टीम फीडबैक लेने के बाद तैयार की जाएगी रिपोर्ट
इसके अलावा महबूब आलम ने कहा कि हमारी जांच टीम लगातार अस्पतालों का निरीक्षण करेगी. अस्पताल अधीक्षकों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा. साथ ही फीडबैक मिलने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी. उस रिपोर्ट को बिहार सरकार को सौंपा जाएगा और उस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी.
भाकपा माले की जांच टीम ने की अस्पताल का निरीक्षण जिला स्तर पर बैठक करने की मांग
महबूब आलम ने कहा कि जिले में जिस तरीके से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, सरकार को इससे बचने की तैयारी में तेजी लानी चाहिए. हमने पहले भी मांग की थी कि जिला स्तर पर भी प्रशासन विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के साथ एक बैठक करें. ताकि कोरोना से लड़ने के लिए तैयारी की जा सके लेकिन अब तक सरकार या जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर कोई पहल नहीं की गई है.