पटना:चुनाव आयोग की तरफ से कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. दीघा विधानसभा क्षेत्र से माले की प्रत्याशी शशि यादव ने भी चुनाव आयोग की तैयारी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का वोटर लिस्ट में नाम न होने से वोटर परेशान हैं.
पटना: CPI (ML) प्रत्याशी ने किया चुनाव आयोग की तारीफ - second phage in patna
दीघा विधानसभा क्षेत्र से माले की प्रत्याशी शशि यादव ने चुनाव आयोग की तारीफ की. इसके पीछे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सुविधाएं दी गई.
आयोग के इंतजाम की तारीफ
दीघा विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 326 हाई प्रोफाइल बूथ है. इस बूथ पर कई तरह के इंतजाम चुनाव आयोग की तरफ से किए गए हैं. सीपीआईएमएल के उम्मीदवार शशि यादव ने भी चुनाव आयोग की तरफ से और प्रशासन के तरफ से की गई तैयारियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर कई मतदाता आ रहे हैं उनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है. जिसके कारण मतदाता परेशानी हो रही है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी हम करेंगे.
कोरोना को लेकर एहतियात बरता गया
ऐसे में कोरोना को लेकर भी एहतियात जरूर बरता जा रहा है. शशि यादव ने ने कहा कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और सही ढंग से कराया जा रहा है. बिहार के दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. पटना के बूथ पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने भी वोट डाला है. सुरक्षा से लेकर तमाम इंतजाम किए गए है. वहीं, वोटर चुनाव आयोग की तारीफ कर रहे हैं.