पटना: पुनपुन में माले समर्थक को एनडीए समर्थक के गोली मारने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. भाकपा माले ने इसे लेकर एनडीए पर निशाना साधा और पूरे मामले की जांच की मांग की है.
हार की बौखलाहट ऐसी कि अब व्यक्तिगत हमले के बाद गोलीबारी पर उतर आए हैं एनडीए के लोग- माले
भाकपा माले के स्टेट कमेटी मेंबर कुमार परवेज ने एनडीए पर हमला बोला. उन्होने कहा कि एनडीए के लोग हार के डर से इतने बौखला गए हैं कि व्यक्तिगत हमले के बाद अब गोलीबारी पर उतर आए हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले पुनपुन में माले समर्थक को जेडीयू समर्थक ने गोली मार दी थी.
नीतीश को 'घोटालेबाजों' का सरदार बताना पड़ा महंगा
माले समर्थक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घोटालेबाजों का सरदार कहा था. इसी बात पर जेडीयू कार्यकर्ता ने माले कार्यकर्ता को गोली मार दी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाकपा माले के स्टेट कमेटी मेंबर कुमार परवेज ने कहा कि बिहार में सुपर जंगलराज चल रहा है. हार की बौखलाहट इतनी बढ़ गई है कि अब यह लोग जान लेने पर भी उतारु हो गए हैं.
शिकायत की तैयारी में सीपीआईएमएल
अब भाकपा माले इस मामले की शिकायत की तैयारी में है. पार्टी महासचिव शुक्रवार को इस मामले पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे. साथ ही सीपीआईएमएल ने साफ कर दिया है कि वो इन चीजों से डरने वाली नहीं है.