बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

23 मार्च 1931 को आज ही के दिन भगत सिंह और उनके साथी राजगुरु, सुखदेव को फांसी दी गई थी. उनकी शहादत को देश का हर नागरिक सच्चे दिल से सलाम कर रहा है.

शहीद भगत सिंह प्रतिमा स्थल
शहीद भगत सिंह प्रतिमा स्थल

By

Published : Mar 23, 2021, 8:01 PM IST

पटना:कारगिल चौक स्थित शहीद भगत सिंह प्रतिमा स्थल पर सीपीआईएम और जनवादी नौजवान सभा, महिला समिति के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत को याद किया और उन्हें नमन किया.

सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने कहा कि भगत सिंह के सपनों उत्पीड़न, शोषण मुक्त, सामाजिक समता वाली समाज व्यवस्था को स्थापित करने के लिए क्रांतिकारी संकल्प लेना है. इस तरीके से आज देश में धार्मिक अंधविश्वास, जातिवाद, भेदभाव कर लोगों का शोषण किया जा रहा है. उसे रोकना बेहद जरूरी है. इन सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए संगठित होकर संघर्ष करना होगा. यही भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

जिस तरीके से देश में सरकार तानाशाही रवैया पर अपना रही है और लोगों का लगातार शोषण कर रही है. अब समय आ गया है कि उन शोषण के खिलाफ खड़े होकर आवाज उठाई जाए और संघर्ष किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details