बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मसौढ़ी विधानसभा सीट को लेकर दो खेमों में बंटा RJD, मौके को भुनाने में जुटी CPI(M)

मसौढ़ी विधानसभा सीट को लेकर राज्य दो खेमों में बैठ चुका है. इसका फायदा भाकपा माले उठाने की कोशिश कर रही है. भाकपा माले नेता ने बताया कि वर्तमान विधायक के नाम पर आरजेडी दो गुटों में बांट चुका है. ऐसे में यह सीट महागठबंधन के हाथों से फिसल सकती है.

CPIM
CPIM

By

Published : Sep 22, 2020, 10:05 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. प्रदेश के लगभग सभी दल अपने अपने इलाके में तैयारी कर रही है. इन सब के बीच हाल ही में महागठबंधन में शामिल हुए भाकपा माले मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार को उतारने की कोशिश में जुटी हुई है.

RJD का क्षेत्र माना जाता है विधानसभा क्षेत्र

हालांकि यह क्षेत्र आरजेडी का है लेकिन अभी मसौढ़ी में राजद दो गुटों में बढ़ चुका है जिस वजह से इस विधानसभा सीट को लेकर रोज हो हंगामा हो रही है. राजद के अंतर्कलह का फायदा उठाकर भाकपा माले इस सीट से अपनी तैयारी कर रही है.

'दो खेमों में बांट चुका है राजद'

इसको लेकर भाकपा माले के नेता कॉ. अमर ने बताया कि मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र को लेकर राजद दो गुटों में बांट चुका है. ऐसे में या विधानसभा क्षेत्र महागठबंधन के हाथ से फिसल सकती है. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा सीट के कलह को लेकर उन्होंने महागठबंधन के शीर्ष नेताओं से मिलकर बात भी की है. बता दें कि वर्तमान में इस विधानसभा सीट से राजद कोटे से रेखा देवी विधायक हैं.

RJD के अंतर्कलह का फायदा उठाने की जुगत में CPIM

गौरतलब है कि मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र राजद का मजबूत किला कहा जाता है. यह विधानसभा क्षेत्र यादव बहुलता वाला इलाका है. वर्तमान में इस विधानसभा क्षेत्र से राजद कोटे से रेखा देवी विधायक है. लेकिन रेखा देवी के नाम पर आरजेडी कार्यकर्ता दो गुटों में बांट चुके है. ऐसे में राजद के अंतर्कलह का फायदा भाकपा माले भुनाने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details