पटना: कोरोना संकट के दूसरी लहर के बीच राज्य में इन दिनों एंबुलेंस कांड चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में जाप सुप्रीम पप्पू यादव ने राजीव प्रताप रूडी के क्षेत्र में एंबुलेंस कांड को उजागर किया था. अब नया मामला केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से जुड़ा है. दरअसल, अश्विनी चौबे को शनिवार को जिन पांच एंबुलेंस का उद्घाटन किया वह सभी एंबुलेंस पुराने हैं. उन पर नया स्टीकर चिपका दिया गया है. इस मामले पर राजनीति शुरु हो गई है.
ये भी पढ़ें :पप्पू यादव ने DMCH अधीक्षक को लिखा पत्र- 'मुझे यहां से नहीं जाना, मेरे खिलाफ साजिश हो रही है'
जनता के साथ क्रूर मजाक
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के केंद्रीय कमेटी सदस्य अरुण कुमार मिश्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि अश्विनी चौबे का जनता के साथ क्रूर मजाक करना ही राजनीति है. वह हमेशा ऐसा ही मजाक जनता के साथ करते हैं. चाहे वह किसी भी क्षेत्र से जनप्रतिनिधि हो वहां की जनता को झेलना ही पड़ता है. वहीं उन्होंने कहा कि अभी समय है. जन सेवा करने का लेकिन भाजपा के लोग जन सेवा करने के बजाय लोगों के साथ मजाक कर रहे हैं.
'हम अश्विनी चौबे जी से भी आग्रह करेंगे कि वह जनता के क्रूर मजाक करना बंद करें और अपने जनप्रतिनिधि होने का फर्ज निभाएं'.:- अरुण कुमार मिश्रा, केंद्रीय कमेटी सदस्य, सीपीआईएम
ये भी पढ़ें :अश्विनी चौबे पुराने एंबुलेंस पर नया स्टिकर चिपकाकर कर रहे उद्घाटन
राजीव प्रताप रुडी मामले पर हो कार्रवाई
उन्होंने ने कहा कि एक सांसद के यहां कई एंबुलेंस खराब हो रहे हैं लेकिन लोग को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो रहा है. हम सरकार से मांग करते हैं कि राजीव प्रताप रूडी पर तुरंत कार्रवाई की जाए. वहीं केंद्रीय मंत्री पुराने ही एंबुलेंस का उद्घाटन कर रहे हैं. लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा और हाल ही में एक स्वास्थ समिति में कई ऑक्सीजन सिलेंडर पड़े हुए मिले थे. इन सभी चीजों से साफ जाहिर होता है कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को बहाल बनाने में इनका क्या योगदान है.
'ये लोग अपनी राजनीति चमकाने में और जनता के साथ मजाक करने में लगे हुए हैं. हम सभी से अपील करते हैं कि इस वक्त जनता के साथ कोई भी मजाक ना करें और वाकई में जन सेवा करनी है तो अपने अपने क्षेत्र के अस्पतालों में जो भी स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं नहीं हैं उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करवाएं.':- अरुण कुमार मिश्रा, केंद्रीय कमेटी सदस्य, सीपीआईएम