बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीति आयोग की रिपोर्ट पर घमासान, CPIM ने बिहार सरकार पर साधा निशाना

नीति आयोग द्वारा गुरुवार को जारी एसडीजी इंडिया इंडेक्स (SDG India Index) यानि राज्यों के सतत विकास लक्ष्य सूचकांक की रिपोर्ट में बिहार एक बार फिर फिसड्डी साबित हुआ है. इसे लेकर सीपीआईएम ने बिहार सरकार पर हमला किया है.

CPIM targeted nitish government
CPIM targeted nitish government

By

Published : Jun 5, 2021, 9:39 PM IST

पटना: नीति आयोग ने गुरुवार को देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार रिपोर्ट 'सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स इंडेक्स एंड डैशबोर्ड 2020-21' (SDG India Index) जारी की. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार का प्रदर्शन लगातार तीसरे साल भी सबसे खराब रहा. रिपोर्ट के आने के बाद विपक्ष को सरकार को घेरने का एक और मुद्दा मिल गया है.

यह भी पढ़ें-SDG India Index में बिहार फिसड्डी, विपक्ष ने पूछा- डबल इंजन की सरकार में किसका हो रहा विकास

CPIM ने साधा निशाना
नीति आयोग द्वारा राज्यवार विकास रिपोर्ट जारी किया गया है जिसमें बिहार सबसे निचले पायदान पर है. मामला स्वास्थ्य का हो, शिक्षा का हो या किसी अन्य का, हर चीज में बिहार पीछे जा रहा है.

'बिहार की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 वर्षों से सत्ता में हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए कि वह क्या कर रहे हैं. बिहार की स्थिति सुधरने के बजाय और बिगड़ती जा रही है.'-अवधेश कुमार, राज्य सचिव ,सीपीआईएम

देखें वीडियो

सरकार से मांग
CPIM ने कहा है कि सरकार जनता के लिए कार्य करे क्योंकि जनता पूरी तरीके से त्रस्त हो चुकी है. नीति आयोग ने भी यह माना है कि केरल सभी मामलों में काफी बेहतर है. सीपीआईएम ने कहा कि सरकार केरल को रोल मॉडल मानकर उसी तर्ज पर बिहार में काम करे ताकि स्थिति भी बेहतर हो और अगले वर्ष बिहार रैंकिंग में आगे बढ़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details