पटना: बिहार में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. बिहार में अभी स्थिति भयावह हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर लोग इधर-उधर भटक रहे हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी अभी भी है. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह से विफल रही है.
इसे भी पढ़ें:पटना में कोरोना संक्रमण के रफ्तार पर लगी ब्रेक, मरीजों की संख्या में आयी कमी
राज्य और केंद्र सरकार जिम्मेदार
बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था के नाम पर झूठी खबरें लोगों तक पहुंचाई जा रही है. राज्य सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि अब शहरों से लेकर गांव तक संक्रमण फैल चुका है. सरकार की तरफ से संक्रमण को रोकने और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. आज इस तरीके से संक्रमण बढ़ रहा है इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार जिम्मेवार है. अवधेश कुमार ने कहा कि आगामी 12 मई को मांग दिवस के रूप में मनाएंगे. इसके साथ ही पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ता लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपने-अपने घरों पार्टी मुख्यालयों पर खड़े होकर प्रदर्शन करेंगे.