बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CPIM का दावा- NDA का होगा सूपड़ा साफ, दूसरे चरण में चारों सीट पर करेंगे जीत हासिल - बिहार महासमर 2020

सीपीआईएम के सेंट्रल कमेटी मेंबर अरुण मिश्रा ने कहा कि चारों सीट पर पार्टी की तैयारी काफी बेहतर है. वर्तमान रिपोर्ट के मुताबिक चारों सीट पर हमारे पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे.

सीपीआईएम
सीपीआईएम

By

Published : Nov 2, 2020, 7:00 AM IST

Updated : Nov 14, 2020, 8:03 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी राजनीतिक दलों की ओर से जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है. दूसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार को शाम 5 बजे के बाद थम गया. वहीं आगामी 3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. जिसमें महागठबंधन की घटक दल सीपीआईएम अपने 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

दरअसल, महागठबंधन ने सीपीआईएम को 4 सीट दिए गए हैं और चारों सीटों का मतदान दूसरे चरण में होना है. वहीं पार्टी के सेंट्रल कमेटी मेंबर अरुण मिश्रा ने कहा कि चारों सीट पर पार्टी की तैयारी काफी बेहतर है. वर्तमान रिपोर्ट के मुताबिक चारों सीट पर हमारे पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे.

भारी मतों से करेंगे जीत दर्ज
अरुण मिश्रा ने कहा कि कहीं भी मैदान में कोई टक्कर देने वाला नहीं है. हालांकि, समस्तीपुर के 138 विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में हमें ऐसा लग रहा था कि कांटे की टक्कर हो सकती है, लेकिन अब सब कुछ साफ हो गया है. हमारी पार्टी के उम्मीदवार के साथ जनता खड़ी है और हम भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे.

  • बता दें कि दूसरे चरण के लिए समस्तीपुर के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से कॉमरेड अजय कुमार, सारण के मांझी से कॉमरेड सत्येंद्र यादव, बेगूसराय के मटिहानी से कॉमरेड राजेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्वी चंपारण के पिपरा से कॉमरेड राज मंगल प्रसाद मैदान में हैं.
Last Updated : Nov 14, 2020, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details