पटना: सीपीआईएम ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार क्राइम को रोकने में असफल दिख रही है. बिहार में क्राइम पूरी तरीके से अनकंट्रोल है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि पूरा बिहार अपराधी पुलिस गठजोड़ के गिरफ्त में है. जो अपराधी हैं उनका पुलिस के साथ सांठगांठ है और उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है. यही कारण है कि बिहार में आए दिन लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं घट रही हैं. भाजपा और जदयू की सरकार ने बिहार में महा जंगलराज कायम कर दिया है.
यह भी पढ़ें- राजनीति संभावनाओं का खेल: नीतीश के लिए कभी जानी दुश्मन रहे नेता, आज बने 'आंखों के तारे'
प्रतिशोध सभा का होगा आयोजन
सीपीआईएम राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि विगत 29 मार्च को भागलपुर का एक मामला है. सिंचाई विभाग के लिपिक के पद पर बांका जिला में कार्यरत एक कर्मी के घर आधी रात पुलिस पहुंचती है और उन्हें उठाकर थाने ले जाकर इतनी पिटाई करते हैं कि उनकी मौत हो जाती है. हमारी टीम ने महागठबंधन के लोगों के साथ मामले का पता लगाया तो पता चला कि पुलिस ने बेवजह उनकी पिटाई की और इतनी बुरी तरह से पीटा कि उनकी मौत हो गई. हम मांग करते हैं कि सरकार मित्र के परिवार को 50 लाख का मुआवजा दे. महागठबंधन की ओर से इस घटना को लेकर आगामी 3 अप्रैल को बरारी में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया जाएगा.