पटना:सीपीआईएम की ओर से पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में घोषणा पत्र जारी किया गया है. पार्टी के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने लोगों के साथ सिर्फ धोखा किया है. वादे तो कई किए लेकिन उन वादों को पूरा नहीं किया.
पटना: CPI(M) ने जारी किया घोषणापत्र, NDA सरकार पर जनता को धोखा देने का लगाया आरोप - पटना लेटेस्ट न्यूज
आगामी चुनाव को लेकर भाकपा माले की ओर से घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है. सीपीआईएम नेताओं ने मेनिफेस्टो रिलीज के दौरान एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सीपीआई ने बिहार वासियों के लिए एक नया नारा 'नहीं चाहिए जदयू-भाजपा की सरकार हमें चाहिए गठबंधन की सरकार' दिया है. राज्य सचिव आदेश कुमार ने कहा कि सरकार ने सभी चीजों को बद से बदतर कर दिया है. चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, कला संस्कृति हो, उद्योग हो, खेलकूद और रोजगार सभी क्षेत्रों में सरकार पूरी तरीके से विफल दिखी है.
बिहार की जनता से किया ये वादा
राज्य सचिव आदेश कुमार ने बताया कि हमारी पार्टी ने बिहार के लोगों की समस्याओं को देखते हुए अपना घोषणा पत्र जारी किया है. सीपीआईएम लोगों से यह वादा करती है कि हमारी यानी महागठबंधन की सरकार बनेगी तो सभी मुद्दों पर काम होगा. जल्द से जल्द काम करके सभी लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा.