पटना: पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में सीपीआईएम ने जिले के जमाल रोड से पटना जंक्शन तक प्रतिरोध मार्च निकाला.
यह भी पढ़ें:-बोले CM नीतीश: सबको लेना चाहिए कोरोना का टीका, पत्रकारों के लिए भी होगी व्यवस्था
पटना जंक्शन पर सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. वहीं सीपीआईएम नेता मनोज कुमार ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस वृद्धि का असर राज्य के तमाम तबकों के लोगों के दैनिक जीवन पर पड़ रहा है. बिहार की जनता बेरोजगारी-मंदी के साथ-साथ महंगाई की दोहरी मार झेल रही है.
यह भी पढ़ें:-रोजगार की मांग को लेकर छात्रों ने निकाला विधानसभा मार्च, जेपी गोलंबर पर पुलिस ने बरसाई लाठियां
बढ़ी किमतों को वापस ले सरकार
सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार जनता के लिए इस पर रियायत दे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से हम मांग करते हैं कि डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को सरकार जल्द से जल्द वापस ले. जिससे कि आम जनता और गरीब लोग अपना जीवन-यापन आसानी से कर सके.