पटना: भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसको लेकर सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला फूंका. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर CPI (M) का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
कच्चे तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कराण बिहार में सीपीआई(एम) ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. साथ ही पीएम मोदी का पुतला दहन किया.
कार्यकर्ताओं का कहना था कि एक तो लॉकडाउन ने आर्थिक कमर तोड़ दी है. वहीं, दूसरी ओर कच्चे तेलों की बढ़ती कीमतों से आम जनता परेशान हैं. सीपीआई (एम) के जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि सरकार पूरी तरह से मनमाना तरीके से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से महंगाई बढ़ रही है. उससे आमजनों की हालत खराब हो गई है.
सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी
वहीं, अन्य कार्यकर्ताों ने कहा कि जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे समय में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी करके जनता के जख्मों पर नमक डालने का काम कर रही है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि देशभर में चारों तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है. लोगों को अपना जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हमारी सरकार से मांग है कि सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करें, नहीं तो आंदोलन तेज किया जाएगा.