बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: विधायक दल के नेता की हत्या की नीयत से CPIM कार्यालय पर हमले का आरोप - CPIM MLA bihar

सीपीआईएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की देर रात विधायक दल के नेता अजय कुमार की हत्या करने की नीयत से अज्ञात अपराधियों ने पार्टी कार्यालय पर हमला किया है. उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

सीपीआईएम के कार्यालय पर हमला
सीपीआईएम के कार्यालय पर हमला

By

Published : May 30, 2021, 7:35 AM IST

Updated : May 30, 2021, 9:04 AM IST

पटना:सीपीआईएमविधायक (CPIM MLA) दल के नेता और उनके गाड़ी पर अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात हमला कर दिया. विधायक और कार्यालय पर हुए हमले की जानकारी देते हुएसीपीआईएमराज्य सचिव अवधेश कुमार ने आरोप लगाया है कि विधायक दल के नेता अजय कुमार की हत्या करने की नीयत से अपराधी कल रात पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें : जल्द अनुदान राशि वितरित करने का पटना डीएम ने दिया निर्देश

एक सुरक्षाकर्मी घायल
अपराधियों ने पार्टी कार्यालय और विधायक की कार पर हमला भी किया. इसमें 1 सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है. हालांकि विधायक दल के नेता अजय कुमार फिलहाल सुरक्षित हैं. अपराधियों ने कल रात करीब 11 बजे जोरदार हमला किया.

इसे भी पढ़ें : बिहार में अगले 2 दिनों तक दिखेगा चक्रवाती तूफान 'यास' का असर, हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना

राज्य में लगातार बढ़ रहा अपराध
अवधेश कुमार ने कहा कि राज्य में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. एनडीए सरकार इसे रोकने में विफल साबित हो रही है. जब जनप्रतिनिधियों पर ही हमला होगा तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे.

अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिलता है, इसलिए उनका मनोबल काफी बढ़ गया है. अपराधियों और हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज प्रतिरोध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

'हमारी मांग है कि इस मामले में जो भी दोषी हैं, उन्हें अविलंब गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ':-अवधेश कुमार, राज्य सचिव

Last Updated : May 30, 2021, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details