पटना: सीपीआईएम के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी रविवार को पटना पहुंंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि कॉमरेड गणेश शंकर विद्यार्थी की श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने के लिए वह यहां आए हैं.
येचुरी ने कहा, 'प्रधानमंत्री को चाहिए कि किसान नेताओंसंगठनों से बातचीत कर कोई न कोई हल निकाला जाए. पता नहीं क्यों प्रधानमंत्री अपनी बात पर आड़े हुए हैं. हम चाहते हैं कि किसानों से बातचीत हो और जो नया कानून है उसे सरकार वापस ले. सरकार को चाहिए कि किसानों से बातचीत कर हल निकाले और दूसरी तरह का कोई नया कृषि कानून बनाए और उसे संसद में पास करवाया जाए. क्योंकि वर्तमान में जो कृषि कानून लाया गया है, वह किसानों के हित में नहीं है.'- सीताराम येचुरी, राष्ट्रीय महासचिव, सीपीआईएम