पटना:सीपीआईएम ने आगामी 23 और 24 नवंबर को सचिव मंडल एवं राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक बुलाई है. पार्टी के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि पटना स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक की जाएगी.
'CPIM दो दिवसीय बैठक कर चुनेगा विधायक दल का नेता, तैयार होगी आगे की रणनीति' - politics of bihar
सीपीआईएम आगामी 23 और 24 नवंबर को बैठक करने जा रही है. इस बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. राज्य सचिव ने बताया कि इस बैठक में ही विधायक दल का नेता चुना जाएगा.CPI
!['CPIM दो दिवसीय बैठक कर चुनेगा विधायक दल का नेता, तैयार होगी आगे की रणनीति' सीपीआईएम राज्य सचिव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9605173-63-9605173-1605869243927.jpg)
अवधेश कुमार ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से देश एवं राज्य की राजनीतिक परिस्थिति एवं कार्यों की समीक्षा पर चर्चा की जाएगी. साथ ही साथ आगे किस तरीके से पार्टी कार्य करेगी, इसकी भी रूपरेखा तैयार की जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि विधायक दल के नेता कौन होंगे इस पर भी चर्चा की जाएगी.
बिहार में फिर से जनता विरोधी सरकार बनी है और बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है. लेकिन सरकार इसके लिए कुछ नहीं कर रही. जनता ने हम पर भरोसा दिखाया है और हम जनता के भरोसे पर खरे उतरेंगे. जनता के लिए लड़ाई लड़ेंगे. किस तरीके से सरकार बेहतर तरीके से कार्य करें और उसके लिए आगामी लड़ाई की रणनीति भी बैठक में तैयार की जाएगी.